क्या सोवियत संघ को दोबारा जिंदा करना चाहते हैं राष्ट्रपति पुतिन, रूसी टैंक पर लगे झंडे की पूरी दुनिया में हो रही चर्चा
ABP News
हथौड़े और हंसिए वाला ये झंडा सोवियत संघ की पहचान था, सोवियत संघ की ताकत का अहसास यही झंडा पूरी दुनिया में कराता था लेकिन 25 दिसंबर 1991 को ये ताकत टूट गयी और क्रेमलिन से यह झंडा उतार लिया गया.
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सैनिक पहुंच चुके हैं, यूक्रेन रूस से ये जंग करीब करीब हार चुका है, बस आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. पिछले दो दिन से जारी इस लड़ाई में अब तक की सबसे हैरान करने वाली तस्वीर आयी है. दरअसल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोबारा से सोवियत संघ को बनाने की इच्छा रखते हैं, इसका जिक्र वो कई बार कर चुके हैं.
जंग के बीच से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आयी है जिसने पुतिन की सोच को सारी दुनिया के सामने ला दिया है. इस तस्वीर में एक जवान अपने हाथ में सोवियत संघ का झंडा हाथ में लिये हुये है जो 30 साल पहले टूट गया था.
More Related News