
क्या सफेद गेंद टीम में मिल पाएगी जगह? R Ashwin ने खोले अपने दिल के राज
Zee News
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी के सवाल हंसी के योग्य हैं. अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि उन्हें लोगों के सवालों की कोई चिंता नहीं है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने हाल ही में भारत को इंग्लैंड के ऊपर 3-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. अश्विन (R Ashwin) इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के शानदार प्रदर्शन को देख कर ऐसा माना जा रहा था कि अब लिमिटेड ओवर टीम में भी अश्विन की वापसी होगी. लेकिन ऐसा हो ना सका. अब इसी मुद्दे पर खुद अश्विन ने एक बड़ा बयान दिया है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी के सवाल पर अश्विन (R Ashwin) ने कहा की ये सवाल हंसी के योग्य हैं. अश्विन ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'आपको खुद से प्रतिस्पर्धा करने की आवश्यकता है. जब भी मेरे वनडे टीम में वापसी या टी 20 टीम में वापसी या फिर सफेद गेंद के सपनों के बारे में पूछा जाता है तो मुझे यही लगता है कि ये प्रश्न हंसी के योग्य हैं.'More Related News
