
क्या ये सच है कि दुनिया में हर किसी को होगा Omicron? जानें क्या है WHO का जवाब
ABP News
Omicron Variant: जिन देशों में जीनोम सीक्वेंसिंग की तकनीक अच्छी है, उन देशों में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है.
WHO on Omicron Variant: कोविड -19 पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का नया और तेजी से फैलने वाला वेरिएंट 'Omicron' डेल्टा की तुलना में कम गंभीर है, लेकिन यह अभी भी एक खतरनाक वायरस है.
ओमिक्रोम का डेल्टा (Delta) से कम गंभीर होने के बाद भी लोग अस्पताल तक क्यों पहुंच रहे हैं और उस वायरस से मौत क्यों हो रही है? इस सवाल के जवाब में डॉ. केरखोव ने कहा कि इस बात के सबूत बढ़ रहे हैं कि ओमिक्रॉन प्रतिरक्षा शक्ति को चकमा दे सकता है. केरखोव ने कहा, "नए वेरिएंट पर हो रहे सोध में हम जो सीख रहे हैं, वह यह है कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग, बुजुर्ग या जो लोग बिना टीकाकरण के हैं, उनके लिए ओमिक्रोन का संक्रमण खतरनाक हो सकता है."
