
क्या पब्लिसिटी के लिए है Krushna Abhishek और Govinda का झगड़ा? ख़ुद पढ़े लें कॉमेडियन का बयान
ABP News
Krushna Abhishek Govinda Controversy : फिल्म और टीवी के गलियारों में एक पारिवारिक दुश्मनी काफी फेमस है, वो दुश्मनी है बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और फेमस टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक के परिवार की.
Krushna Abhishek Govinda Fight : फिल्म और टीवी के गलियारों में एक पारिवारिक दुश्मनी काफी फेमस है, वो दुश्मनी है बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और फेमस टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक के परिवार की. गोविंदा और कृष्णा के परिवार के बीच सालों से मनमुटाव चलता आ रहा है, लेकिन अब ये मनमुटाव खुलकर सामने आ गया है जिसकी वजह से दोनों अक्सर चर्चा में रहते हैं. गोविंदा और कृष्णा दोनों ही इस पर खुलकर बात करते हैं, हालांकि लोगों को कभी-कभी ये झगड़ा पब्लिसिटी स्टंट भी लगता है, पर क्या वाकई ये पब्लिसिटी स्टंट है? हाल ही में इस पर कृष्णा अभिषेक ने बयान दिया है.
एक मीडिया हाउस से बात करते कृष्णा ने कहा, 'मैं इस तरह की पब्लिसिटी क्यों चाहूंगा?मुझे इसकी ज़रूरत नहीं है गोविंदा मामा मुझसे बड़े स्टार हैं. हमें अपनी जिंदगी में इस तरह के विवाद की ज़रूरत नहीं है. ये हमें सिर्फ नुकसान पहुंचाएगा. कई बार चीजें आपे से बाहर हो जाती हैं. मैं ये मानता हूं कि उनके कुछ बयानों ने मेरा दिल दुखाया है, और मैं भी गुस्सा हो गया और मैंने उनका जवाब दिया. वो जवाब हमारे रिश्ते के लिए ठीक साबित नहीं हुआ. जो भी है, लेकिन मैं ये बोलना चाहूंगा कि मैं उनके बेटे जैसा हूं. मैं कुछ बातों से परेशान हो सकता हूं लेकिन हम हमेशा परिवार रहेंगे.ये भी पढ़ें : Govinda Slapped Krushna: बीच शो में Govinda ने मार दिए थे Krushna के गाल पर थप्पड़, शॉक्ड रह गए थे कॉमेडियन'कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग गोविंदा को कितना ट्रोल करें. वो अब भी बेस्ट हैं. गोविंदा में अब भी आग है जो चमत्कार कर सकते हैं. वो हमेशा मेरे हीरो और प्रेरणा रहेंगे मैं हमेशा उनसे सीखता रहूंगा'.
