
क्या देश में अब घटने लगेंगे Corona Cases, क्या इस लहर का आ गया है पीक? एक्सपर्ट्स ने दिया हर सवाल का जवाब
ABP News
Covid Situation in India: पिछले चार दिनों से हर दिन लगभग ढाई लाख के करीब मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या भारत मे कोरोना के मामलों का पीक आ गया है और अब नए केस में कमी आएगी?
Covid Cases in India: भारत मे दिसंबर के बाद से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हर दिन मामले बढ़ रहे है, लेकिन पिछले चार दिनों से हर दिन लगभग ढाई लाख के करीब मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. क्या भारत मे कोरोना के मामलों का पीक आ गया है और अब नए केस में कमी आएगी? 14 जनवरी को देश में 2,64,202 नए मामले और पॉजिटिविटी रेट 14.78% दर्ज किया गया. 15 जनवरी को 2,68,833 नए मामले और पॉजिटिविटी रेट 16.66% सामने आया. वहीं 16 जनवरी को 2,71,202 नए मामले और पॉजिटिविटी रेट 16.28% दर्ज हुआ. 17 जनवरी को कोरोना के 2,58,089 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 19.65% रिकॉर्ड किया गया.
पिछले चार दिनों औसत ढाई लाख के पास रोजाना नए मामले सामने आ रहे है, हालांकि पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन संक्रमण के केस उतने ही बने हुए है. जिसके बाद ये सवाल है की क्या भारत में इस लहर का कोरोना संक्रमण पीक पर आ गया है. क्या अब और ज्यादा केस नहीं आयेंगे और मामलों में कमी आएगी. जानकारों का मानना है कि भारत मे अभी तक कोरोना का पीक नहीं आया है. ये भारत मे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर आने की उम्मीद है, जैसे पिछली दोनों संक्रमण की लहरों में हुआ था.
