
क्या दिवाली के बाद बेटे Aryan Khan को मन्नत से दूर करेंगे Shah Rukh Khan?
ABP News
पिछले कुछ हफ्ते आर्यन खान, शाहरुख खान, गौरी खान और उनके पूरे परिवार के लिए काफी परेशानी भर रहे और इसलिए, शाहरुख और गौरी अपने बेटे को कुछ राहत देना चाहते हैं.
SRK shift Aryan Khan from Mannat after Diwali: शाहरुख खान-गौरी खान के मन्नत में फिर से खुशी का समय है. शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान कई हफ्तों तक आर्थर रोड जेल में बंद रहने के बाद घर वापस लौट आए हैं. पिछले कुछ हफ़्ते किंग खान और उनके परिवार के लिए बहुत तनावपूर्ण रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और गौरी ने अपने दोस्तों से कहा था कि जब तक आर्यन जमानत पर छूट न जाए तब तक मन्नत न आएं और अब, उन्होंने सभी के लिए मन्नत के दरवाजे फिर से खोल दिए हैं.
More Related News
