)
क्या किडनी को खराब करती है फेयरनेस क्रीम? जानें क्या कहती है स्टडी
Zee News
fairness cream side effects: एक नए अध्ययन के अनुसार, त्वचा की रंगत निखारने वाली क्रीमों के इस्तेमाल से भारत में किडनी की समस्याएं बढ़ रही हैं.
नई दिल्ली: एक नए अध्ययन के अनुसार, त्वचा की रंगत निखारने वाली क्रीमों के इस्तेमाल से भारत में किडनी की समस्याएं बढ़ रही हैं.गोरी त्वचा को लेकर समाज में एक अलग तरह का जुनून है. फेयरनेस क्रीम्स का देश में एक आकर्षक बाजार है. हालांकि ये क्रीम्स बड़े पैमाने पर किडनी को नुकसान पहुंचती हैं. मेडिकल जर्नल किडनी इंटरनेशनल में प्रकाशित अध्ययन से पता चला है कि फेयरनेस क्रीम के बढ़ते उपयोग से मेम्ब्रेनस नेफ्रोपैथी (एमएन) के मामले बढ़ रहे हैं. यह एक ऐसी स्थिति है जो किडनी फिल्टर को नुकसान पहुंचाती है और प्रोटीन रिसाव का कारण बनती है.
More Related News
