
क्या ईरान तालिबान को स्वीकार करने की तरफ़ बढ़ रहा है?
BBC
ईरान और तालिबान के नेताओं में सोमवार को एक बैठक हुई है, क्या ये तालिबान को मान्यता मिलने की ओर बढ़ते हुए कदम हैं.
रविवार को तालिबान का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ईरान के साथ आर्थिक संबंधों एवं अफ़ग़ान शरणार्थियों के मुद्दे पर बात करने के लिए ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचा.
बीते साल अगस्त महीने में काबुल पर तालिबान का कब्ज़ा होने के बाद तेहरान पहुंचने वाला यह सबसे शीर्ष तालिबानी प्रतिनिधिमंडल था. तालिबान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मोत्तक़ी ने इस्लामी संगठन के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.
इस दौरे में तालिबान के नेताओं ने ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियां के साथ-साथ कई तालिबान विरोधी अफ़ग़ान नेताओं के साथ भी मुलाक़ात की. तालिबान के प्रवक्ता ने बताया कि मोत्तक़ी की ईरानी नेताओं के साथ बैठक काफ़ी सकारात्मक एवं रचनात्मक रही.
बता दें कि सत्ता में आने के बाद से अब तक किसी भी देश ने तालिबान को मान्यता नहीं दी है. लेकिन ईरान उन चंद मुल्कों में शामिल है जो सक्रिय रूप से इस संगठन के साथ बातचीत एवं व्यापार कर रहा है.
ईरान के मुताबिक़, वह फिलहाल तालिबान की अंतरिम सरकार को मान्यता देने की योजना नहीं बना रहा है. लेकिन मोत्तक़ी की तेहरान यात्रा कुछ और ही संकेत दे रही है.
