क्या आप जानते हैं? Money Heist को Netflix ने 2 डॉलर में खरीदा था क्योंकि Spanish में ये एक फ्लॉप शो था
ABP News
मनी हीस्ट सीज़न 5 (Money Heist 5) उन वेब सीरीज में से है जिसका न सिर्फ हॉलीवुड (Hollywood) या स्पेन में बल्कि भारत में भी दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं...
Netflix Brought Money Heist in 2$: नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज 'मनी हीस्ट' (Money Heist 5) ने दुनिया भर में धूम मचा रखी है. वैसे क्या आपको पता है कि नेटफ्लिक्स (Netflix) ने शुरुआत में इस शो को कितने में खरीदा था. कुछ साल पहले 'ला कासा डी पैपेल' के नाम से जाना जाने वाला ये शो बुरी तरफ फ्लॉप हुआ था, इतना अधिक कि इसे स्क्रैप कर दिया गया था. लेकिन फिर नेटफ्लिक्स आया. कह सकते हैं कि ये इस शो की किस्मत थी. नेटफ्लिक्स पर मनी हीस्ट रातोंरात सनसनीखेज बन गई. सीरीज का नाम बदलकर मनी हीस्ट कर दिया गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि नेटफ्लिक्स ने ला कासा डी पैपेल को सिर्फ 2 $ में खरीदा था. ये जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा कि, इतने बड़े शो इतनी कम कीमत पर खरीदा गया था. A post shared by Netflix India (@netflix_in)More Related News