
क्या आपके Samsung स्मार्टफोन में आ रही ऐसी रहस्यमयी परेशानी? अचानक फोन हुआ बंद तो गुस्साए यूजर्स बोले- 'जिंदगी बर्बाद हो गया...'
Zee News
Samsung के Galaxy A और Galaxy M series के कुछ फोन्स में अचानक रहस्यमयी परेसानी आ खड़ी हुई है. जिससे यूजर्स काफी परेशान है. फोन फ्रीज होकर अपने आप रीस्टार्ट हो रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में....
नई दिल्ली. Samsung की Galaxy A और Galaxy M series के स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हुए हैं. इस सीरीज के फोन की लाखों यूनिट दुनियाभर में बिकी हैं. इस सीरीज को कुछ स्मार्टफोन में अजीबोगरीब परेशानी आ रही है, जिससे यूजर्स काफी परेशान हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है. फोन अपने आप फ्रीज होते हैं और खुद रीस्टार्ट होने लगते हैं. इस रस्यमयी बग का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
कुछ गैलेक्सी ए और गैलेक्सी एम सीरीज के हैंडसेट के कई उपयोगकर्ताओं ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन एक अजीबोगरीब समस्या से ग्रस्त हैं, जिसके कारण उनके डिवाइस फ्रीज हो जाते हैं और अपने आप फिर से चालू हो जाते हैं. सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में गैलेक्सी एम30एस, गैलेक्सी एम31, गैलेक्सी एम31एस, गैलेक्सी ए50, गैलेक्सी ए50एस और गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन के मालिक हाल ही में इस समस्या से पीड़ित होने के बारे में सामने आए हैं.
