
क्या आपके पास भी है Hyundai की ये कार? कंपनी ने किया बंद, जानें- आपको सर्विस मिलेगी या नहीं
ABP News
Hyundai Alcazar: जिन लोगों ने पहले ही कार खरीद ली है, उन्हें कंपनी की ओर से सर्विस मिलती रहेगी. क्योंकि, कंपनी किसी कार को बंद करने के बाद तुरंत ही उसकी सर्विसेस बंद नहीं करती है.
Hyundai Alcazar 7 Seater Car: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी हाल में ही लॉन्च की Alcazar के एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन को बंद कर दिया है. हालांकि, जिन लोगों ने पहले ही कार खरीद ली है, उन्हें कंपनी की ओर से सर्विस मिलती रहेगी. क्योंकि, कंपनी किसी कार को बंद करने के बाद तुरंत ही उसकी सर्विसेस बंद नहीं करती है.
एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन बंद होने के साथ ही अब Alcazar का प्रेस्टीज 7-सीटर पेट्रोल एमटी वेरिएंट बेस बेरिएंट बन गया है. 6-सीटर एंट्री-लेवल Alcazar में मैनुअल गियरबॉक्स होता था जबकि प्रेस्टीज (ओ) ट्रिम ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है. अभी Hyundai Alcazar को प्लेटिनम और सिग्नेचर ग्रेड में खरीदा जा सकता है.
