क्या आपका फ़ोन कर सकता है आपकी जासूसी? - दुनिया जहान
BBC
आशंका जताई गई कि इस लिस्ट में कई देशों के अहम लोगों के मोबाइल नंबर थे, जिनकी संभवत: जासूसी कराई जा रही थी.
हाल में खोजी पत्रकारों के एक समूह ने एक लीक्ड लिस्ट के बारे में जानकारी दी. आशंका जताई गई कि इस लिस्ट में कई देशों के अहम लोगों के मोबाइल नंबर थे, जिनकी संभवत: जासूसी कराई जा रही थी. रिपोर्ट में पेगासस नाम के एक जटिल स्पाईवेयर का ज़िक्र था जो व्यक्ति की जानकारी के बिना उसके फ़ोन के ज़रिए देख, सुन और रिकॉर्ड कर सकता है. ये स्पाईवेयर तीन बातों का सबूत था- पहला ये कि दुनियाभर में टॉप सीक्रेट डेटा की मांग बढ़ रही है, दूसरा- इसके लिए साइबर जासूसी के हथकंड़ों का इस्तेमाल हो रहा है और तीसरा ये कि साइबर जासूसी अब हमारी दुनिया का हिस्सा बन चुका है और इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. दुनिया जहान में आज पड़ताल इस बात की कि क्या हमारा फ़ोन हमारी जासूसी कर सकता है? प्रेज़ेंटर और प्रोड्यूसरः मोहनलाल शर्मा और मानसी दाशMore Related News