)
कौन हैं हूती लड़ाके? जो इजरायल से ले रहे दोबारा लोहा; जानें इनका पूरा काला चिट्ठा
Zee News
Who is the Houthi rebels: गजा में शांति के बीच यमन से हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर इजरायल में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया. ऐसा पहली बार नहीं है. हूती अक्सर इजरायल को निशाना बनाते रहते हैं. ऐसे में इस खबर में जानिए कौन हैं हूती और क्यों अमेरिका और इजरायल को दुश्मन मानते है.
Who is the Houthi rebels: यमन के करीब आधे हिस्सा पर कब्जा जमाए हूती लड़ाके कभी भी जंग में कूदने को तैयार रहते हैं. इजरायल-हमास के बीच चल रही शांति वार्ता के बीच हूती लड़ाकों ने इजरायल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन से हमला कर दिया. जिससे एक नई जंग के आसार लग रहे है. हालांकि इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि उन्होंने यमन से किए गए सभी हमलों को नाकाम कर दिया है. अब सवाल उठता है कि इजरायल जैसे लड़ाकू देश से हूती लड़ाके क्यों लोहा ले रहे हैं.
More Related News
