)
कौन हैं रेड कमांड के कमांडर? जो ब्राजील में चलाते हैं समानांतर सरकार, जानें ड्रग माफिया कैसे बन गए इतने ताकतवर
Zee News
Who is drugs Gang Red Command: ब्राजील में रेड कमांड के नाम से लोगों के हाथ-पांव कापते हैं. यह ड्रग तस्करी और हथियारों की तस्करी वाला गिरोह है. इसमें वामपंथी विचारधारा के लोग है. यह गैंग ब्राजील से बाहर पड़ोसी मुल्को में भी सक्रिय है. यह गैंग इतना ताकतवर है कि पुलिस के खिलाफ जंग छेड़ दिया है. जिससे रियो में सिविल वॉर जैसा माहौल बन गया है.
Who is drugs Gang Red Command: ब्राजील के प्रमुख शहर रियो डी जेनेरिया में गृह युद्ध जैसा माहौल है. इसकी वजह ड्रग सप्लाई करने वाला एक गैंग है. जो एक सेना की तरफ ताकतवर और सरकार की तरह विशेष इलाके पर उसका प्रभाव है. दरअलसल रियो की पुलिस पूरे शहर में ड्रग के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. पुलिस के निशाने पर रियो की सबसे ताकतवर ड्रग स्पलाई गैंग रेड कमांड है.
More Related News
