कौन हैं ओम प्रकाश मिश्रा जिन पर पाकिस्तानी मंत्री ने लगाए न्यूज़ीलैंड टीम को धमकी देने के आरोप
BBC
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फ़वाद चौधरी ने दावा किया है कि एक भारतीय यूट्यूबर ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को धमकी भरे ईमेल भेजे
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फ़वाद चौधरी ने दावा किया था कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को धमकी भरा संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइस और ईमेल आईडी को भारत से संचालित किया जा रहा था.
फ़वाद चौधरी ने दावा किया कि ये ईमेल मुंबई के ओम प्रकाश मिश्रा ने किया है.
लेकिन भारत में सोशल मीडिया यूजर्स इस दावे को कतई गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. बल्कि इस नाम और तस्वीर पर फ़नी मीम्स बना रहे हैं.
इसकी वजह ये है कि भारत में ओम प्रकाश मिश्रा की पहचान एक यूट्यूबर और रियालटी शो प्रतिभागी की है. उनके कुछ गानों की बदौलत उन्हें आम लोगों ने 'इंडियन ताहिर शाह' की उपाधि भी दी है.
More Related News