कोविड-19 संक्रमण के बीते एक दिन में 25,166 नए मामले आए और 437 मौत हुईं
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,22,50,679 हो गए है और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,32,079 हो गई है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,78,67,008 हो गए हैं और अब तक 43,71,589 लोगों की जान जा चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,166 नए मामले आए, जो 154 दिनों में सबसे कम है, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,22,50,679 हो गए, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के 437 और मरीजों की मौत के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,32,079 हो गई है. इस बीच अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,78,67,008 हो गए हैं और अब तक 43,71,589 लोगों की जान जा चुकी है. भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,69,846 रह गई है, जो 146 दिनों में सबसे कम है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.More Related News