
कोविड-19 संक्रमण के बीते एक दिन में 25,072 नए मामले और 389 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,24,49,306 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,34,756 पहुंच चुका है. पूरी दुनिया में संक्रमण के कुल 21.18 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 44.31 लाख से ज़्यादा लोगों ने जान गंवाई है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,072 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,24,49,306 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 3,33,924 हो गई, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है. करीब 160 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 389 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,34,756 हो गई. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,18,50,238 हो गए हैं और अब तक 44,31,569 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 19,474 कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.63 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 50,75,51,399 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 12,95,160 नमूनों की जांच रविवार को की गई.More Related News
