
कोविड-19 पेशेंट में स्टेरॉयड के कारण बढ़ी शुगर को कंट्रोल करने के लिए एडवाइजरी जारी, समझें आसान भाषा में
Zee News
कोविड-19 के इलाज में स्टेरॉयड का इस्तेमाल करने से शुगर बढ़ती हुई देखी जा रही है. जिसे कंट्रोल करने के लिए DiabetesIndia ने एडवाइजरी जारी की है.
भारत में डायबिटीज केयर से जुड़ी इंडियन टास्क फोर्स 'डायबिटीजइंडिया (DiabetesIndia)' ने स्टेरॉयड के इस्तेमाल से बढ़े शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए एडवाइजरी जारी की है. दरअसल, कोविड-19 मरीजों में स्टेरॉयड के इस्तेमाल से ब्लड शुगर (रक्त शर्करा) का स्तर अचानक बढ़ जाता है, जिसे हाइपर ग्लाइसीमिया (Hyperglycemia) भी कहा जाता है. डायबिटीजइंडिया के द्वारा जारी एडवाइजरी में 'कोविड-19 इंफेक्शन के लिए स्टेरॉयड इस्तेमाल और हाइपर ग्लाइसीमिया' (Steroid Use and Hyperglycemia) के प्रभाव और नियंत्रण के लिए जरूरी सलाह दी गई है. आइए स्टेरॉयड के इस्तेमाल से बढ़ी ब्लड शुगर कंट्रोल के लिए जारी सलाह के बारे में जानते हैं. लेकिन उससे पहले पता करते हैं कि हाइपर ग्लाइसीमिया क्या है? ये भी पढ़ें:More Related News
