
कोविड-19 के कारण Tokyo Olympics में चिंता बढ़ी, सोमवार को सामने आए 16 नए केस
NDTV India
ओलिंपिक खेलों में सोमवार को कोविड-19 के 16 नये मामले दर्ज किये गये जिसमें तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस तरह से खेलों से जुड़े कुल मामलों की संख्या 148 हो गई है.आयोजकों ने कोविड-19 की अपनी दैनिक जानकारी में बताया कि तीन खिलाड़ियों, चार ठेकेदारों, एक कर्मचारी तथा खेलों से संबंधित आठ अन्य व्यक्तियों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है.
Covid-19 Cases in Tokyo Olympics: नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी जीन जुलियन रोजर कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण ओलिंपिक (Tokyo Olympics) से बाहर हो गए हैं. आयोजकों ने सोमवार को खेलों से जुड़े 16 नये मामलों (Covid-19 Cases) की घोषणा की. रोजर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें और उनके युगल जोड़ीदार वेस्ली कूल्हॉफ को सोमवार को न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और माइकल वीनस के खिलाफ होने वाले दूसरे दौर के मैच से हटना पड़ा.टेनिस की सर्वोच्च संचालन संस्था आईटीएफ ने बयान में कहा, ‘‘आईटीएफ को बताया गया है कि नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें प्रक्रिया के अनुसार अलग-थलग कर दिया गया है. हम उनके शीर्ष स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. ''नीदरलैंड की टीम में इस तरह से पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है.More Related News
