
कोविड से अनाथ: “मुझे अपनी माँ की क़ब्र ख़ुद खोदनी पड़ी”
BBC
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अपने माँ-बाप की मौत के बाद अनाथ हो रहे बच्चों के पास क्या विकल्प हैं?
"हमारे माँ-बाप की मौत के बाद कोई उन्हें छूना नहीं चाहता था, तो मुझे अपनी माँ की क़ब्र ख़ुद खोदनी पड़ी और उन्हें दफ़नाना पड़ा. मेंने ये सब अकेले किया." एक वीडियो कॉल पर सोनी कुमारी ने मुझे अपनी ये आपबीती बताई. कैसे पीपीई किट पहनकर उसने घर के पास के थोड़े से ज़मीन के टुकड़े पर अपनी माँ को दफ़नाया. अकेली बेटी के उस मुश्किल लम्हे को एक स्थानीय पत्रकार ने अपनी तस्वीर में क़ैद कर लिया.More Related News
