
कोविड वैक्सीन एक्सपोर्ट फिर शुरू करने को लेकर सरकार ने जताई उम्मीद
The Quint
भारत के कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख, डॉ वीके पॉल ने कहा है कि भारत अन्य देशों को वैक्सीन निर्यात फिर से शुरू करने की उम्मीद रखता है. Head of India’s COVID task force, Dr VK Paul has said that India hopes to resume vaccine exports to other nations.
दुनिया में वैक्सीन का सबसे बड़ा निर्माता, भारत, घरेलू जरूरतों को पूरा करने के बाद कोविड वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) के एक्सपोर्ट को फिर से शुरू करने की उम्मीद रखता है. सरकार ने कहा है कि भारत में वैक्सीन जरूरतों के पूरा होने के बाद फिर से एक्सपोर्ट को शुरू करना चाहेगी. भारत वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के जरिये कई देशों को वैक्सीन सप्लाई कर रहा था, जिसे देश में वैक्सीन की कमी के चलते रोक दिया गया था.नीति आयोग के सदस्य और भारत की कोविड टास्क फोर्स के हेड, डॉ वीके पॉल ने द असोसिएटेड प्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, “एक बार जब भारतीय आबादी के अहम अनुपात को वैक्सीन लगाने की हमारी तत्काल जरूरत पूरी हो जाती है और कई सोर्स से वैक्सीन का स्टॉक होता है, तो हम दूसरों की सेवा करने और उन्हें वैक्सीन उपलब्ध कराने की भूमिका निभाना चाहेंगे.”अप्रैल में वैक्सीन के एक्सपोर्ट पर रोक लगाने के भारत सरकार के फैसले का बचाव करते हुए, वीके पॉल ने कहा कि भारत ने साल की शुरुआत में “पर्याप्त” वैक्सीन एक्सपोर्ट की थी, तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए और क्योंकि कई देशों ने ऐसा नहीं किया है.”पॉल ने कहा कि वैक्सीन एक्सपोर्ट अभी भी “रडार पर है”, लेकिन इसे लेकर किसी तारीख की घोषणा नहीं की. पॉल ने कहा कि इस समय कोई तारीख तय करना उचित नहीं है.ADVERTISEMENTभारत में अब तक 27 करोड़ लोगों को वैक्सीनजनवरी में देश में दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति देने के साथ, भारत ने 90 देशों को वैक्सीन एक्सपोर्ट करना शुरू किया था. अप्रैल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए, सरकार ने एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी थी.दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने भी दुनिया के गरीब क्षेत्रों में वैक्सीन की आपूर्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रोजेक्ट, COVAX के मुख्य सप्लायर के तौर पर सप्लाई को रोक दिया है. पिछले महीने, कंपनी ने कहा कि वो इस साल के अंत तक वैक्सीन की सप्लाई वापस शुरू नहीं कर पाएगा.भारत में अभी तक 27 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इसमें से केवल 5 करोड़ लोगों की हो वैक्सीन की दोनों डोज लगी है. 130 करोड़ की आबादी वाले भारत में धीमे वैक्सीनेशन को लेकर समय-समय पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अलग-अलग राज्य कई बार वैक्सीन की कमी की श...More Related News
