
कोविड आधिकारिक रूप से अमेरिका की सबसे खतरनाक महामारी, जानिए 1918 के स्पैनिश फ्लू से कैसे है अलग
ABP News
1918 में स्पैनिश फ्लू के मुकाबले कोविड-19 अमेरिका की सबसे खतरनाक महामारी बन गई है. कोविड से मौत का आंकड़ा एक सदी पहले महामारी के दौरान मरनेवालों की संख्या को पार कर गया है.
संयुक्त राज्य अमेरिका में कोविड-19 से मरनेवालों का आंकड़ा 1918 की स्पैनिश फ्लू महामारी के दौरान मृतकों की संख्या से पार कर गिया है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा से पता चला कि सोमवार तक कुल 6 लाख 75 हजार 446 लोगों की मौत अमेरिका में कोविड-19 के कारण हो गई. एक सदी पहले स्पैनिश फ्लू 6 लाख 75 हजार लोगों की मौत का जिम्मेदार था. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि दो महामारियों के बीच कई अंतर हैं जिसके आंकड़ों नहीं मेल नहीं खाते. इसमें ये हकीकत भी शामिल है कि 1918 की महामारी के दौरान मृत्यु दर ज्यादा थी और स्पैनिश फ्लू से मरनेवाले काले अमेरिकियों को बहुत कम गिना गया.
स्पैनिश फ्लू के मुकाबले कोविड-19 से अमेरिकी लोगों की गई ज्यादा जान
