
कोलकाता में एक छत के ऊपर मानव कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी बंगाल पुलिस
ABP News
पुलिस ने कंकाल को आगे की जांच के लिए भेजा ताकि यह पता लगाया जा सके यह कि कंकाल किसी पुरुष का है या महिला का. यह परिसर कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का है और इसने अपना हिस्सा व्यावसायिका गतिविधियों के लिए दे रखा है.
कोलकाता में एक बिल्डिंग की छत के ऊपर मानव कंकाल मिलने के बाद उस इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. परिसर नंबर 15/1 स्ट्रैंड रोड के सामने एक खाली पड़ी बिल्डिंग की छत पर पाए गए ये हड्डी के टुकड़े मानव कंकाल प्रतीत होते हैं. यह मामला सामने आने के बाद बंगाल पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने कंकाल को आगे की जांच के लिए भेजा ताकि यह पता लगाया जा सके यह कि कंकाल किसी पुरुष का है या महिला का. यह परिसर कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का है और इसने अपना हिस्सा व्यावसायिका गतिविधियों के लिए दे रखा है.More Related News
