
कोरोना से लोगों की मौत की जिम्मेवार है केंद्र सरकार : NDTV से बोले असदुद्दीन ओवैसी
NDTV India
ओवैसी ने कहा कि दूसरे देशों ने अपने लिए वैक्सीन का इंतजाम कर लिया लेकिन हम समय पर नहीं चेते और दूसरे लोगों को निर्यात करते रहे वैक्सीन. ऑक्सीजन के लिए भी जिम्मेदारी देश के पीएम और उनकी सरकार की है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि देश के कोरोना की दूसरी लहर से होने वाली मौतों के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. NDTV से बात करते हुए AIMIM प्रमुख ने कहा कि मैं एविडेंस की बुनियाद पर कह रहा हूं. जब तमाम डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स ने कहा था कि दूसरी लहर आएगी तो इसके मुताबिक इंतजाम क्यों नहीं किया गया. पीएम ने इस सलाह को नहीं सुना और अपनी मर्जी से फैसले किए. उन्होंने कहा कि पीएम ने देश को वादा किया था कि कोरोना के खिलाफ रोडमैप तैयार है, वैक्सीनेशन की तैयारी है, इन्हीं पीएम ने अप्रैल में कहा कि हमने जंग जीत ली है. उन्होंने कहा था कि हमने ऑस्ट्रेलिया से क्रिेकेट के मैदान पर और कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल कर ली. ओवैसी ने कहा कि दूसरे देशों ने अपने लिए वैक्सीन का इंतजाम कर लिया लेकिन हम समय पर नहीं चेते और दूसरे लोगों को निर्यात करते रहे वैक्सीन. ऑक्सीजन के लिए भी जिम्मेदारी देश के पीएम और उनकी सरकार की है.More Related News
