कोरोना से मौत के मामले पर गुजरात कांग्रेस का बड़ा दावा, राज्य में 27 हजार से अधिक लोगों की हो चुकी मौत, परिजनों को मिले मुआवजा
ABP News
गुजरात में कोरोना से हुए मौत को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. प्रदेश कांग्रेस ने सरकारी आंकड़ों के उलट कहा है कि राज्य में कोरोना से 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सरकारी आंकड़े बताते हैं कि राज्य में 9 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है.
अहमदाबादः गुजरात में कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस ने कहा है कि राज्य में अभी तक 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कांग्रेस ने मांग की है कि कोरोना से मरने वाले परिजनों को राज्य सरकार चार-चार लाख रूपये का मुआवजा दे. अपने इस मांग में कांग्रेस ने कहा कि राज्य में पिछले एक साल में कोरोना वायरस और अन्य कारणों से हुई मौत के सटीक आंकड़े पर 'श्वेतपत्र' जारी की जाए. गुजरात कांग्रेस ने यह दावा उस वक्त किया है जब सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरना से मरने वालों की संख्या 9 हजार से ज्यादा बताया जा रहा है. सरकार की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अबतक 9701 लोगाों की मौत हो चुकी है.More Related News