
कोरोना संक्रमित हुए Wriddhiman Saha ने खोली IPL बायो-बबल की पोल, किए बड़े खुलासे
Zee News
IPL 2021 को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव के चलते बीच में ही रोक दिया गया था. कोरोना से संक्रमित होने वालों में एक नाम सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज Wriddhiman Saha का भी है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव के चलते बीच में ही रोक दिया गया था. इस बड़ी लीग में लगातार खिलाड़ी और स्टॉफ सदस्य कोरोना से संक्रमित हो रहे थे, जिसके चलते ये बड़ा फैसला लिया है. आईपीएल के 14वें सीजन के दौरान कोरोना से संक्रमित होने वालों में एक नाम सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का भी था. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने संकेत दिए हैं कि आईपीएल 14 के लिए तैयार किया गया बायो-बबल पिछले साल यूएई की तुलना में उतना अधिक अभेद्य नहीं था. साहा इस तरह नियंत्रित माहौल की कड़ाई पर सर्वाजनिक रूप से सवाल उठाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं. साहा उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए. बायो-बबल का हिस्सा रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच संक्रमण के कई मामले आने के बाद लीग के 14वें सत्र को बीच में ही निलंबित कर दिया गया था.More Related News
