
कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आयी कमी, रेलवे शुरू कर सकता है जल्द 100 नई ट्रेनें
ABP News
भारतीय रेलवे एक बार फिर नई ट्रेनें को शुरू करने पर विचार कर रहा है. माना जा रहा है रेलवे आने वाले कुछ ही दिनों में 100 ट्रेनें रेलवे शुरू कर सकता है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ गई है. इस बीच अब भारतीय रेलवे एक बार फिर नई ट्रेनें को शुरू करने पर विचार कर रहा है. माना जा रहा है रेलवे आने वाले कुछ ही दिनों में 100 ट्रेनें शुरू कर सकता है. दरअसल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सुनीत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात की जानकारी दी कि, कोरोना संक्रमण के दौर में देशभर में 889 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं अब जब स्थिति थोड़ी बेहतर दिख रही है तो रेलवे अगले चार से पांच दिनों में 100 ट्रेनें फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है.More Related News
