
कोरोना संकट से निपटने के लिए ट्विटर ने भारत को दी 1.5 करोड़ डॉलर की मदद
ABP News
कोरोना संकट से निकलने के लिए ट्विटर ने भारत को 1.5 करोड़ डॉलर डोनेट किया है. ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोर्सी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि यह राशि तीन गैर-सरकारी संगठनों - केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दान की गई है.
भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए भारत को 1.5 करोड़ डॉलर डोनेट किया है. इस समय भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. दुनिया के कई देश भारत की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं. ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोर्सी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि यह राशि तीन गैर-सरकारी संगठनों - केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दान की गई है. केयर को 1 करोड़ डॉलर, जबकि एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को 25-25 लाख डॉलर दिए गए हैं. सेन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, "सेवा इंटरनेशनल एक हिंदू, आस्था आधारित, गैर-लाभकारी सेवा संगठन है. यह दान राशि कोविड मरीजों के इलाज के लिए दी जा रही है. इसका उपयोग वेंटिलेटर्स, बेड्स और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों को खरीदने में किया जाएगा. बयान में यह भी कहा गया कि ये उपकरण सरकारी अस्पतालों, कोविड -19 देखभाल केंद्रों और अन्य अस्पतालों में वितरित किए जाएंगे.More Related News
