
कोरोना संकट के बीच विदेशों से भारत को अब तक कितनी मिली मदद?
ABP News
भारत सरकार ने शुक्रवार को बताया कि विदेशों कितने ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य सामान मिला.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर का कहर झेल रहे भारत को इस मुश्किल वक्त में दुनियाभर से मदद मिल रही है. कई देश और संस्थाएं का भारत की मदद करने को आगे आई हैं. भारत सरकार ने शुक्रवार को बताया कि 27 अप्रैल से 13 मई के बीच विभिन्न देशों और संस्थानों से भारत को 10,796 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 12,269 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन प्लांट्स, 6,497 वेंटीलेटर/ Bi PAP, 4.2 लाख रेमेडिसविअर शीशियां मिलीं.More Related News
