
कोरोना वैक्सीन क्या पीरियड में लगाना ख़तरनाक है?
BBC
एक मैसेज अलग-अलग माध्यमों से फैलाया जा रहा है कि पीरियड के दौरान महिलाओं के लिए वैक्सीन लेना सुरक्षित नहीं है. क्या है इसकी हक़ीक़त?
18 साल से अधिक के सभी लोग एक मई से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाई गई वैक्सीन ले सकेंगे. लेकिन एक मैसेज को अलग-अलग माध्यमों से फैलाया जा रहा है कि पीरियड के दौरान महिलाओं के लिए ये वैक्सीन लेना सुरक्षित नहीं है. इसे लेकर कई महिलाओं ने अपनी शंका ज़ाहिर की. हमने कई जानकारों से पूछा कि क्या ये महज़ एक अफ़वाह है या इसके पीछे कोई सच्चाई भी है? स्टोरीः टीम बीबीसी आवाज़ः भूमिका राय वीडियो एडिटः देवाशीष कुमारMore Related News
