
कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ ने बढ़ाई चिंता, तीन राज्यों में मिले 22 मामले
ABP News
भारत मे आई दूसरी कोरोना वेव के लिए कोरोना वायरस का 'डेल्टा वेरिएंट' काफी हद तक जिम्मेदार था. लेकिन अब डेल्टा प्लस आ गया है. ये ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ भारत के तीन राज्यों में मिला है.
नई दिल्ली: ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वायरस को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ की श्रेणी में रखा है और अब तक इसके 22 मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश के 6 जिलों में सामने आए हैं जिसको लेकर केंद्र सरकार ने इन राज्यों को चिट्ठी भी लिखी है. भारत के अलावा कोरोना का ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ 9 देशों में पाया गया है. भारत मे आई दूसरी कोरोना वेव के लिए कोरोना वायरस का 'डेल्टा वेरिएंट' काफी हद तक जिम्मेदार था. 'डेल्टा वेरिएंट' जो कि ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ था और 80 देशों में पाया गया. लेकिन अब डेल्टा प्लस आ गया है. कोरोना वायरस में म्यूटेशन हुआ और अब ये ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट हो गया है. दुनिया के 9 देशों में पाए जाने के बाद अब ये वेरिएंट भारत मे भी मिला है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ की श्रेणी में रखा है. ये भारत के अलावा 9 देशों में पाया गया है, ये देश हैं यूएसए, यूके, स्विट्जरलैंड, पुर्तगाल, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन, रूस और अब भारत.More Related News
