
कोरोना वायरस: ‘ऑक्सीजन, बेड और मोदी’, विदेशी मीडिया में छाए
BBC
भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले पाए जाने के बाद विदेशी मीडिया ने इसका अलग-अलग तरह से आकलन किया है.
भारत में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति पर विदेशी मीडिया में काफ़ी कुछ लिखा जा रहा है. कई नामी अख़बार और मीडिया संस्थान विभिन्न तरीक़ों से भारत की स्थिति का आकलन कर रहे हैं. गुरुवार को भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3.14 लाख से अधिक मामले सामने आए, जिसके बाद ब्रिटेन के अख़बार द गार्डियन ने इससे संबंधित ख़बर शीर्षक दिया है 'भारत में कोविड की लहर होती भयावह, 315,000 नए दैनिक मामलों का विश्व रिकॉर्ड.' अख़बार लिखता है कि 'अस्पताल में व्यवस्था चरमराने की कगार पर हैं और भारत में बीते 24 घंटों में 314,835 मामले पाए गए हैं, जो कोरोना महामारी शुरू होने के बाद किसी भी देश में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.'More Related News
