
कोरोना महामारी की दूसरी लहर, क्यों बरपा भारत पर इतना क़हर?
BBC
कई लोगों का मानना है कि भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर उन लोगों की वजह से फैली जो बिल्कुल लापरवाह हो गए
इस साल मार्च की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एलान किया था कि भारत में कोविड-19 महामारी 'अब ख़ात्मे की ओर' बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने इस एलान के साथ ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व की तारीफ़ करते हुए कहा था कि "इसने दुनिया के सामने अंतरराष्ट्रीय सहयोग की एक नज़ीर पेश की है". भारत ने जनवरी से ही अपनी बहुप्रचारित 'वैक्सीन डिप्लोमेसी' के तहत दूसरे देशों को वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर दी थी. हर्षवर्धन अगर देश में कोरोना संक्रमण के ख़ात्मे के प्रति इतने अधिक उम्मीद भरे नज़र आ रहे थे तो इसकी वजह थी. दरअसल, सितंबर के मध्य में देश में दैनिक कोरोना संक्रमण की रफ़्तार उच्चतम स्तर पर पहुँच गई थी. उन दिनों यह हर दिन 93 हज़ार के स्तर पर पहुँच गई थी. लेकिन इसके बाद इसमें तेज़ गिरावट देखने को मिली. फ़रवरी के मध्य तक हर दिन सिर्फ़ 11 हज़ार मामले आ रहे थे. हर दिन मरने वालों का साप्ताहिक औसत भी घट कर 100 के नीचे पहुँच गया था.More Related News
