
कोरोना: भारत के लिए सबसे ज़ालिम रहा मई का महीना
ABP News
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मई के पहले 15 दिनों में देश में 58,431 लोगों की मौत हुई, जो कि केस मृत्यु दर (CFR) के मुताबिक 1.06 प्रतिशत है. हालांकि अगले 14 दिनों में (मई 16-29) देश ने 55,688 नागरिकों को खोया है.
नई दिल्ली: भारत में करीब सवा साल पहले जिस कोरोना महामारी ने धीमी रफ़्तार से दस्तक दी थी, उसने इस मई के महीने में ऐसा कोहराम मचाया कि सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. संक्रमण की पहली लहर से लेकर दूसरी लहर के बीच हमारे लिए मई इतना मनहूस रहा कि इस महामारी ने सबसे ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया. देश में कोरोना से अब तक करीब तीन लाख 29 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और इसमें से अकेले मई में ही एक लाख 14 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है. यानी अब तक हुई कुल मौतों का 35 फीसदी हिस्सा सिर्फ इस एक महीने के खाते में गया है, इसीलिए मई को सबसे अधिक विनाशकारी या ज़ालिम महीना कह सकते हैं.More Related News
