
कोरोना: गोवा में अचानक क्यों बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले?
BBC
गोवा से कई विचलित करने वाली ख़बरें आ रही हैं. मरीज़ों की बढ़ती संख्या ने पहले से लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव और बढ़ा दिया है.
कोरोना महामारी ने भारत के दक्षिण भारतीय राज्य गोवा में दहशत-सी फैला दी है. मंगलवार को गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 26 मरीज़ों की मौत हो गई. बुधवार तड़के उसी अस्पताल में 15 और मरीज़ों की जान चली गई. गोवा में बुधवार को कोरोना के कारण 75 मरीज़ों की मौत हो गई. राज्य में अब तक एक दिन में मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है. यहां के कोविड अस्पतालों की हालात और ऑक्सीजन की कमी के कारण तनाव बढ़ रहा है. गोवा में ऑक्सीजन की आपूर्ति सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है. हाल ही में मुंबई हाईकोर्ट ने गोवा राज्य सरकार को भी फटकार इसके लिए लगाई थी. मुंबई हाईकोर्ट की गोवा बेंच कोरोना संकट से जुड़े कई मामलों की सुनवाई कर रही है. अदालत ने कहा है कि "हमारे सामने पेश किए गए दस्तावेज़ स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि मरीज़ वास्तव में कष्ट में हैं और कुछ मामलों में ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी जान चली गई है."More Related News
