
कोरोना के भारतीय टीकों का निर्यात बंद होने से 91 देशों पर वायरस के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ा : WHO
NDTV India
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप झेलने के बाद भारत ने कोविड वैक्सीन दूसरे देशों को भेजे जाने पर रोक लगा दी है. साथ ही सारी वैक्सीन को घरेलू इस्तेमाल के लिए खपा दिया है. डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि ज्यादातर अफ्रीकी देशों में 0.5 फीसदी आबादी को भी अभी भी तक वैक्सीन नहीं लग पाई है.
भारतीय वैक्सीनों को दूसरे देश निर्यात करने पर पाबंदी लगने से दुनिया के 91 देशों पर कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का खतरा गहरा गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने ये अनुमान जाहिर किया है. ये गरीब देश एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड (AstraZeneca vaccine Covishield)) जो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बन रही है, उस पर काफी हद तक निर्भर थे. साथ ही कोरोना के आने वाले टीके नोवावैक्स (Novavax) की खेप का भी उन्हें बेसब्री से इंतजार था.More Related News
