
कोरोना के बीच मच्छरों से होने वाली बीमारियां बढ़ सकती है मुश्किलें, स्वास्थ्य विभाग ने किया आगाह
ABP News
ये बीमारियां इंसान के इम्युन सिस्टम यानि प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देती हैं. ऐसी बीमारियों के बीच अगर कोरोना हो गया तो मरीज के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
नई दिल्ली: मॉनसून का सीजन है और इस सीजन में मच्छरों से होने वाली बीमारियां अगर कोरोना के साथ हो गईं तो बहुत मुश्किल हो सकती है. ये चेतावनी मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी, साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को आगाह किया. मंत्रालय ने कहा कि संभल जाइए, वरना संक्रमण खतरनाक साबित हो सकता है. मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि मॉनसून के लौटने तक, पहले से ज्यादा एहतियात बरती जाए. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ''मानसून के समय मच्छरों, वॉटर बोर्न डिजीज का खतरा ज्यादा होता है. ऐसे में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का खतरा अधिक है. जरूरी है इससे बचा जाए क्योंकि कोविड के साथ यह बीमारियां बहुत खतरनाक साबित हो सकती हैं.''More Related News
