
कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने कई देशों में मचाई खलबली, ऑस्ट्रेलिया, रूस और बांग्लादेश में नई पाबंदियाँ
BBC
ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, रूस समेत अब इस वेरिएंट का ख़तरा अब दुनिया के 85 देशों में धीरे धीरे बढ़ रहा है. जानिए किन देशों में इसकी वजह से पाबांदियाँ दोबारा से लगानी पड़ रही हैं.
भारत में धीरे-धीरे कई शहरों के अनलॉक होने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. दिल्ली में सोमवार से जिम, योगा सेंटर और बैंक्वेट हॉल खोलने की सशर्त इज़ाज़त मिल गई है. हरियाणा सरकार ने भी कुछ पाबांदियों के साथ अपने लोगों को सोमवार से थोड़ी राहत देने का ऐलान किया. जानकार भारत में तीसरी लहर आने की चेतावनी देते हुए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहाँ डेल्टा वेरिंएट के चलते कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी देखने को मिल रही है. सबसे ताज़ा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया का है. सिडनी शहर में एक साथ डेल्टा वेरिएंट से जुड़े अब तक 128 मामले सामने आ चुके हैं. बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए सिडनी में 9 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.More Related News
