कोरोना के ‘कॉकटेल’ टीके के पक्ष में नहीं सीरम के चेयरमैन साइरस पूनावाला, अलग-अलग टीका के सवाल पर दिया ये जवाब
ABP News
Cocktail Of Corona Vaccine: आईसीएमआर ने एक अध्ययन में कहा कि दोनों टीकों की एक-एक खुराक लगवाने से प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हो जाती है.
Cocktail Of Corona Vaccine: दुनियाभर में कोरोना के कॉकटेल टीके को लेकर काफी चर्चा हो रही है. हालांकि, यह कितना असरदार है इस पर अभी तक गहन स्टडी नहीं की गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि जो लोग कॉकटेल की टीका लेना चाहते हैं उन्हें क्या करना चाहिए? सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के चेयरमैन डॉ साइरस पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के दो अलग-अलग टीकों की खुराक देने के पक्ष में नहीं हैं. कोविशील्ड का उत्पादन करने वाले एसआईआई के प्रमुख पूनावाला ने यहां लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं दो अलग-अलग टीकों को मिलाने के विरुद्ध हूं. दो भिन्न टीकों को मिलाने की कोई जरूरत नहीं है.’’ उनसे एक ही व्यक्ति को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दो अलग-अलग खुराक देने से रोग प्रतिरोधक क्षमता और बेहतर होने की धारणा के संबंध में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के एक अध्ययन के बारे में पूछा गया था.More Related News