
कोरोना के इलाज में चमत्कारिक बताई जा रही दवा के लिए जुट रही थी हजारों की भीड़, बिक्री पर लगी रोक
NDTV India
कोविड-19 (Covid-19) का चमत्कारिक उपचार बताई जा रही ‘कृष्णापटनम मेडिसिन’ (krishnapatnam medicine) नाम की आयुर्वेदिक दवा के वितरण को वैज्ञानिक रूप से इसकी प्रभावशीलता स्थापित होने तक अनिश्चितकाल के रोक दिया गया है. इस दवा के लिये गांव में हजारों लोगों की भीड़ जुट रही थी.
कोविड-19 (Covid-19) का चमत्कारिक उपचार बताई जा रही ‘कृष्णापटनम मेडिसिन' (krishnapatnam medicine) नाम की आयुर्वेदिक दवा के वितरण को वैज्ञानिक रूप से इसकी प्रभावशीलता स्थापित होने तक अनिश्चितकाल के रोक दिया गया है. इस दवा के लिये गांव में हजारों लोगों की भीड़ जुट रही थी. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के आयुष विभाग के विशेषज्ञों का एक दल आयुक्त रामुलु नाइक के नेतृत्व में शनिवार को इस दवा की जांच के लिये कृष्णापटनम पहुंचा. एसपीएस नेल्लोर जिले के संयुक्त जिलाधिकारी एम एन हरेंधीरा प्रसाद ने कहा कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही दवा का वितरण शुरू होगा. प्रसाद ने कहा, “आईसीएमआर और आयुष के दल दवा का अध्ययन कर रहे हैं और रिपोर्ट आने में कम से कम 10 दिन लग सकते हैं. इसके बाद अगर सरकार मंजूरी देती है तो दवा के वितरण की मंजूरी दी जाएगी.”More Related News
