
कोरोना की दूसरी लहर में 724 डॉक्टरों की मौत, IMA के वित्त सचिव बोले- जान गंवाने वाले डॉक्टर्स को मिले कोरोना शहीद का दर्ज
ABP News
आईएमए की ओर से जारी किए आंकड़ो के मुताबिक इस साल और पिछले साल को मिलकर अब तक देश मे कोरोना से कुल 1,466 डॉक्टरों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक भारत में कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 724 डॉक्टरों की मौत हुई है, जिसमें से आठ गर्भवती महिला डॉक्टर भी शामिल हैं. आईएमए के आंकड़ो के अनुसार पिछले साल कोरोना लहर में 742 डॉक्टरों की मौत हुई थी. आईएमए के मुतबिक कोरोना से सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हुई है. आईएमए की ओर से जारी किए आंकड़ो के मुताबिक इस साल और पिछले साल को मिलकर अब तक देश मे कोरोना से कुल 1,466 डॉक्टरों की मौत हुई है. 2021 में अब तक 724 डॉक्टरों की जान कोरोना संक्रमण से गई है और अभी ये आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.More Related News
