
कोरोना की दूसरी लहर के बीच बंगाल ने किया आंशिक लॉकडाउन का ऐलान,जरूरी चीजों की होम डिलीवरी की रहेगी इजाजत
NDTV India
कोरोना की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल ने आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान जरूरी सेवाओं की होम डिलीवरी की छूट रहेगी.आंशिक लॉकडाउन के दौरान शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ब्यूटी पॉर्लर, सिनेमा हॉल, खेल संस्थान और स्पा बंद रहेंगे. बाजारों को रोजाना पांच घंटे सुबह सात से 10 बजे और शाम तीन से पांच बजे तक खोलने की इजाजत होगी.
कोरोना की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल ने आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान जरूरी सेवाओं की होम डिलीवरी की छूट रहेगी.गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार को ही विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग संपन्न हुई हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सभी पार्टियों की बड़ी-बड़ी रैलियां आयोजित हुई जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ.More Related News
