
कोरोना की आहट के बीच आया भारत बायोटेक का नेजल टीका, बिना सूई के लगेगा
Zee News
भारत बायोटेक का नेजल टीका (नाक से लगाए जाने वाला) आ गया है. भारत सरकार ने ‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को मंजूरी दे दी है. ह ‘बीबीवी154’ टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के तौर इस्तेमाल किया जाएगा.
नई दिल्ली: चीन में कोरोना के कहर और भारत समेत दुनिया में कोरोना की आहट के बीच कुछ अच्छी खबरें भी आ रही हैं. एक ओर आईआईटी कानपुर के शोध में दावा किया गया है कि देश की 98 फीसदी आबादी कोरोना से नेचुरली इम्यून हो चुकी है तो दूसरी ओर भारत बायोटेक का नेजल टीका (नाक से लगाए जाने वाला) भी आ गया है. भारत सरकार ने ‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को मंजूरी दे दी है.
बूस्टर के तौर पर इस्तेमाल होगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दी है कि यह ‘बीबीवी154’ टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के तौर इस्तेमाल किया जाएगा.आधिकारिक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है.
