
कोरोना का टीका लगाने के लिए 14 हजार फीट से अधिक ऊंची जगह पर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी, 9 घंटे तक की ट्रैकिंग
ABP News
स्वास्थ्यकर्मियों को अरुणाचल प्रदेश के लुगथांग गांव तक पहुंचने के लिए चौदह हजार फीट की ऊंचाई तक जाना पड़ा. इसके लिए उन्हें नौ घंटे से अधिक समय तक ट्रैकिंग की. राज्य के सीएम ने इनकी तारीफ की.
Corona Vaccination: अरुणाचल प्रदेश के एक सुदूर गांव के 16 चरवाहे मई में कोरोना टीकाकरण शिविर में शामिल नहीं हो सके. लगभग दो महीने बाद, स्वास्थ्य अधिकारियों ने लुगथांग गांव में उन्हें टीका लगाने के लिए सोमवार को समुद्र तल से 14,000 फीट से अधिक ऊंचाई तक पहुंचने के लिए नौ घंटे से अधिक समय तक ट्रैकिंग की. राज्य के ट्वांग जिले के डोमस्टांग में 19 मई को आयोजित टीकाकरण शिविर में चरवाहे नहीं पहुंच सके थे. इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने खुद जाने का फैसला किया. टीम ने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए थिंगबू हाइडल नामक स्थान पर निकटतम मोटर योग्य सड़क से ट्रैकिंग की.More Related News
