
कोरोना का कहर: मोदी सरकार ने किया 6.27 लाख करोड़ के प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान, टूरिस्ट गाइडों को मिलेगा सस्ता लोन
ABP News
कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था के अलग अलग क्षेत्रों के लिए 1.10 लाख करोड़ के लोन गारंटी स्किम का भी ऐलान किया गया. इसमें 50,000 करोड़ रुपए की राहत स्वास्थ्य सेक्टर के लिए जबकि 60,000 करोड़ रुपए की राहत दूसरे अन्य सेक्टरों के लिए घोषित की गई है.
कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए मोदी सरकार ने आज एक बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया. पैकेज में छोटे उद्योगों और उद्यमियों के लिए लोन की सुविधा देने और स्वास्थ्य का बेहतर ढांचा तैयार करने के लिए पैसा मुहैया कराने के साथ साथ पर्यटन क्षेत्र के लिए राहत भी शामिल है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सरकार की ओर से बहुप्रतीक्षित राहत पैकेज का ऐलान किया. कोरोना की दूसरी लहर और लॉक डाउन के बाद इस पैकेज की उम्मीद कई दिनों से लगाई जा रही थी. पैकेज में पर्यटन क्षेत्र के लिए दो बड़ी घोषणाएं की गईं हैं.More Related News
