
कोरोना का आया एक और खतरनाक वेरिएंट IHU, अब तक 12 लोग हुए हैं संक्रमित
ABP News
ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट का खतरा अभी टल नहीं कि कोरोना (Corona) का एक और नया वेरिएंट (New Variant) सामने आ गया है. इस वायरस (Virus) से अब तक 12 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
Corona New Variant IHU: तेजी से बदलते स्वरूप के बीच कोरोना (Corona) का एक और खतरनाक वेरिएंट (Variant) सामने आया है. इस वेरिएंट का नाम IHU है. नए वेरिएंट से अभी तक 12 लोग संक्रमित हो चुके हैं. नए वेरिएंट की पहचान फ्रांस (France) में हुई है. 'आईएचयू' के रूप में नामित बी.1.640.2 वेरिएंट को ‘आईएचयू मेडिटेरेनी इंफेक्शन’ के शोधकर्ताओं ने कम से कम 12 मामलों में पाया है. इसे अफ्रीकी देश कैमरून की यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, शोधकर्ताओं का कहना है कि जहां तक संक्रमण और टीकों से सुरक्षा का संबंध है, तो इस बारे में अभी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी.
हेल्थ साइंस के बारे में अप्रकाशित पांडुलिपियों को प्रकाशित करने वाली इंटरनेट साइट मेडआर्काइव पर 29 दिसंबर को पोस्ट किए गए अध्ययन से पता चला है कि आईएचयू में 46 परिवर्तन और 37 बरबादी हैं, जिसके परिणामस्वरूप 30 अमीनो एसिड रिप्लेसमेंट और 12 विलोपन होते हैं. अमीनो एसिड ऐसे अणु होते हैं, जो प्रोटीन बनाने के लिए गठबंधन करते हैं और दोनों जीवन के निर्माण खंड हैं.
