
कोरोना काल में गंगा-यमुना नदी में बहते हुए मिले शव, केंद्रीय मंत्री बोले,'मामले को संज्ञान में ले जांच कराएं राज्य'
NDTV India
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट में लिखा, बिहार के बक्सर क्षेत्र में मां गंगा में तैरते मिले शवों की घटना दुर्भाग्यजनक है. यह निश्चित ही पड़ताल का विषय है.मां गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. यह घटना अनापेक्षित है. संबंधित राज्य इस संदर्भ में तुरंत संज्ञान लें.
Corona Pandemic: कोरोना वायरस ने अब गांवों की ओर भी रुख कर लिया है. हालात यह हैं कि उत्तर प्रदेश और बिहार में शव अब श्मशानों के बजायों नदियों में तैरते नजर आए हैं. इससे संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है. ऐसे ही कुछ शव गंगा और यमुना नदी में बहते हुए पाए गए हैं. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने इस पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि राज्यों को ऐसी घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए इस बारे में पूरी जांच करानी चाहिए. शेखावत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार के बक्सर क्षेत्र में मां गंगा में तैरते मिले शवों की घटना दुर्भाग्यजनक है. यह निश्चित ही पड़ताल का विषय है.मां गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. यह घटना अनापेक्षित है. संबंधित राज्य इस संदर्भ में तुरंत संज्ञान लें.'More Related News
