कोरोना: ऑक्सीजन की कमी पर क्या बोले सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा?
BBC
23 अप्रैल की सुबह दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच ख़बर आई कि सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीज़ों की मौत हो गई है.
23 अप्रैल की सुबह दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच ख़बर आई कि सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीज़ों की मौत हो गई. सर गंगाराम अस्पताल के 72 वर्षीय चेयरमैन डॉक्टर डीएस राणा लगातार अधिकारियों से मदद के लिए गुहार लगा रहे थे. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, "हम जूझते रहे कि ऑक्सीजन अब आएगी, अब आएगी." रात को याद करते हुए उन्होंने बताया कि अस्पताल के आईसीयू में 30 से अधिक मरीज़ वेंटिलेटर पर थे. देखिए डॉक्टर डीएस राणा के साथ बीबीसी संवाददाता विनीत खरे की बातचीत. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News