कोरोनावायरस: अब ओला ऐप पर मिलेंगे मुफ्त में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर
NDTV India
महामारी से लड़ने के लिए ओला फाउंडेशन ने गिवइंडिया के साथ एक साझेदारी की है जिससे कंपनी की ऐप के माध्यम ग्राहकों को मुफ्त ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर दिए जा सकें.
ओला फाउंडेशन और गिवइंडिया ने ओला ऐप के माध्यम से अपने ग्राहकों को मुफ्त कॉन्संट्रेटर देने के लिए भागीदारी की है. ओला और गिवइंडिया इस हफ्ते बेंगलुरु में 500 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स को बांटने के साथ इस इस पहल की शुरूआत करेंगे और फिर पूरे देश में सेवा की पहुंच और पैमाने को बढ़ाया जाएगा. कंपनी ने आने वाले हफ्तों में कुल 10,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स देने की योजना बनाई है. कॉन्संट्रेटर पाने के लिए, ग्राहकों को ओला ऐप में कुछ जानकारी देकर इसके लिए अनुरोध करना होगा. इसके बाद ओला एक विशेष रूप से प्रशिक्षित ड्राइवर द्वारा चलाई गई कैब के माध्यम से कॉन्संट्रेटर को ग्राहकों के दरवाज़े पर पहुंचाएगी.More Related News