कोरोनाकाल में दवाईयों की कालाबाजारी पर दिलीप कुमार का वीडियो क्लिप वायरल, बोले- हम इंसान कहलाने के लायक नहीं
ABP News
सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का एक वीडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो दिलीप कुमार की फिल्म फूटपाथ की ही एक क्लिप है, जो की देश में बने आज के हालातों पर सटीक बैठ रही है.
पूरा देश इस वक्त कोरोना के संकट से बुरी तरह जूझ रहा है. अस्पतालों में बेड नहीं है और सस्ती से सस्ती दवाईयों की कालाबाजारी चरम पर है. महामारी से मरने वाले लोगों के खौफनाक मंजर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. अब इसी बीच सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का एक वीडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दिलीप कुमार का ये वीडियो देख नेटिजंस काफी इमोशनल हो रहे हैं. दिलीप कुमार ने इस वीडियो में जिस सच्चाई को दिखाने की कोशिश की उसने लोगों को अंदर से झकझोर दिया है. वीडियो की बात करें तो ये वीडियो दिलीप कुमार की फिल्म फूटपाथ की ही एक क्लिप है, जो की देश में बने आज के हालातों पर सटीक बैठ रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि महामारी के दौरान दवाइयों की कीमत बढ़ाकर किस तरह बेचा गया. वहीं, पुलिस जब उन पर कार्रवाई करने की तैयारी करती है, तो दवाइयों को किस तरह बर्बाद कर दिया जाता है. भूखों को अनाज ना देकर उसे ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है.More Related News